आदिपुरुष टीजर की धज्जियां उड़ने पर आया डायरेक्टर ओम राउत का जवाब, बोले- मेरे हाथ में होता तो...
Adipurush Teaser Negative Feedback: डायरेक्टर ओम राउत का कहना है कि उनको बुरा लगा है लेकिन लोगों के रिऐक्शन से हैरान नहीं हैं। कहा कि ऐसे लोगों को थिएटर लाना चाहते हैं जो बहुत कम आते हैं।
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल चल रहा है। मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। लोगों को इसकी कई चीजें हजम नहीं हुईं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी नेगेटिव फीडबैक मिल रहे हैं। साथ ही बॉयकॉट और बैन करने की भी मांग चल रही है। अब मूवी के डायरेक्टर ओम राउत ने इस फीडबैक पर चुप्पी तोड़ी है। ओम का कहना है कि उन्हें बुरा लग रहा है। बता दें कि टीर रविवार को अयोध्या में धूमधाम के साथ लॉन्च किया गया था। अब ओम का कहना है कि उनके हाथ में होता तो यूट्यूब पर टीजर न लॉन्च करते क्योंकि फिल्म बड़े पर्दे लायक है।
...तो यूट्यूब पर न डालता टीजर
फिल्म आदिपुरुष के किरदार से लेकर वीएफएक्स तक कई चीजें सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में डायरेक्टर ओम राउत ने दर्शकों के रिएक्शन पर बात की। उन्होंने कहा, मुझे दुख जरूर पहुंचा लेकिन हैरानी नहीं हुई क्योंकि फिल्म बड़े पर्दे के लिए है। आप इसे कुछ हद तक कट कर सकते हो लेकिन मोबाइल लायक नहीं बना सकते। अगर मेरे हाथ में होता तो मैं यूट्यूब पर टीजर न डालता लेकिन यह वक्त की जरूरत है। हमें वहां डालती पड़ती है ताकि ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे। ये भी पढ़ें: Adipurush के टीजर में क्या अच्छा और क्या बुरा? फिल्म रिलीज से पहले ही मचा बवाल
ओम राउत ने कहा, मेरी फिल्म को ऐसे दर्शकों की जरूरत है जो सिनेमाहॉल बहुत कम आते हैं, सबसे पहले तो सीनियर सिटीजन्स, या दूर-दराज की लोकेशन के लोग जिनके पास थिएटर्स नहीं हैं। हम चाहते हैं कि लोग आकर फिल्म देखें क्योंकि यह रामायण है। ओम ने कहा कि फिल्म हर जनरेशन के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई है।
0 Comments